डेढ़ दर्जन एसएचओ, उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव
गैर जिले से आए इंस्पेक्टर को भी दी गई तैनाती
जौनपुर। एसपी अजय साहनी ने जिले के डेढ़ दर्जन उप निरीक्षक/एसएचओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इसके अलावा गैर जनपद से आए एसएचओ को दी नई तैनाती भी दी है।
प्रेमशंकर तिवारी को -पुलिस लाइंस से प्रभारी यूपी 112 बनाया गया है। किशोर कुमार चौबे को पुलिस लाइंस से प्रभारी चुनाव सेल के रूप में तैनात किया गया।
रविन्द्र भूषण मौर्य को पुलिस लाइंस से प्रभारी मीडिया सेल और अवनीश कुमार राय को पुलिस लाइंस से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, -सतीश कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सिटी कोतवाली, अखिलेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार,
लक्ष्मण पर्वत को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक केराकत, कृष्ण कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा, संजय वर्मा को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर , -अवशेष नाथ सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं, विश्वनाथ यादव को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सुजनागंज,
योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक जफराबाद,-विजेंद्र सिंह को खुटहन से प्रभारी निरीक्षक सरपतहां, सन्तोष कुमार शुक्ला को मुंगबदशाहपुर से प्रभारी निरीक्षक खुटहन,
सदानंद राय को व0उ0नि0बरसठी से थानाध्यक्ष मुंगराबदशाहपुर, श्री प्रकाश राय को थानाध्यक्ष सरपतहां से थानाध्यक्ष खेतासराय, सुरेश कुमार सिंह को थानाध्यक्ष जफराबाद से थानाध्यक्ष मीरगंज,राणा प्रताप यादव को थानाध्यक्ष मीरगंज से चुनाव सेल प्रभारी बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ