Header Ads Widget

इंस्पेक्टर राजेश यादव को दी गई भावभीनी विदाई

इंस्पेक्टर राजेश यादव को दी गई भावभीनी विदाई


अमन चैन कायम रखने में खेतासराय की जनता  सबसे मददगार, राजेश यादव


✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

खेतासराय। खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव का चंदौली जिले के लिए स्थानांतरण होने के बाद शुक्रवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों व थाने के सभी उप निरीक्षक और कांस्टेबल मौजूद रहे । 
सभी लोगों ने इंस्पेक्टर श्री यादव का स्वागत माल्यार्पण करके किया,  और उनके साथ पूर्व में सुख-दुख की बातों को बेहद ही गंभीरता से साझा किया। समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर राजेश यादव ने कहा कि खेतासराय की जनता बेहद ही संजीदा है। यहां के लोग अमन-चैन को बनाए रखने में हमेशा पुलिस के मददगार रहे हैं।  कस्बे में कई ऐसे मौके आए जब पुलिस की मदद के लिए प्रबुद्ध नागरिक, चुनिंदा व्यापारी और समाजसेवी हमेशा साथ खड़े रहे। 
इसके पहले उपनिरीक्षक अरुण पांडेय, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, उपनिरीक्षक शान मोहम्मद,
कांस्टेबल महंगू यादव, अखिलेश यादव, अखिलेश मौर्य ने माल्यार्पण करके इंस्पेक्टर राजेश यादव का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पुरानी यादों को साझा किया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल अनंत यादव, धर्मेंद्र यादव, दुर्गेश कुमार, राजकुमार यादव, अवनीश पटेल, महिला कांस्टेबल सब्बया सिंह, राखी , संगम देवी और जमदहा के पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद साकिब, त्रिभुवन यादव, डॉ चंद्रजीत मौर्य,वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, पत्रकार मोहम्मद यूसुफ खान, पत्रकार मोहम्मद अरशद,नितेश मोदनवाल अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ