अमन चैन में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : एसओ
अपराधी हमारी सीमा मे नही रह पाएंगे
नवागत थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने की पत्रकारवार्ता
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)26 सितंबर
क्षेत्र में अमन चैन बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है,किसी को भी क़ानून को हाथ मे लेने की इजाज़त नही दी जाएगी।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ ऐक्शन में और तेजी लाई जायेगी।कोई भी फरियादी न्याय से वंचित नही रहेगा।
उक्त विचार है खेतासराय थाने के नवागत एसओ श्री प्रकाश राय के।वे यहाँ अपनी आमद के पश्चात प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत लोगों से संवाद बनाकर अमन चैन को तरज़ीह देंगे।क़ानून को हाथ मे लेने वालों पर पुलिस की विशेष नज़र है।
राजस्व के मामले में बढ़ती विवाद के बाबत श्री रॉय ने कहा कि विशेष प्राथमिकता की तरह थाना दिवस में मामला का निपटारा किया जाएगा।दलालों को हमारे यहाँ जगह नही है।सभी के साथ न्याय होगा।सभी बीटो में पुलिस मित्र के रूप में सभी से संवाद बनाएगी।एक सवाल के जवाब में कहा कि अमन चैन में बाधा उत्पन्न करने वालों पर पुलिस सख़्ती से निपटेगी।अपराधी हमारी सीमा में प्रवेश नही कर पाएंगे।इस से पूर्व पीस कमेटी की बैठक का भी औयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगदम्बा प्रसाद पांडेय, मनीष गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, अबू हुज़ैफ़ा,पत्रकार आनन्द सिंह,यूसुफ खान,सय्यद तारिक़, भानु प्रताप सिंह, अज़ीम सिद्दीकी, श्याम चन्द्र यादव,मोहम्मद अरशद,मो सिराज अहमदऔरंगजेब आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ