Header Ads Widget

खेतासराय स्टेशन पर पटरी फैक्चर होने से मचा हड़कम्प

खेतासराय स्टेशन पर पटरी फैक्चर होने से मचा हड़कम्प

घण्टो मशक्क़त के बाद पीडब्ल्यू आई ने किया दुरुस्त

कासन पर गुजारी गई आधा दर्जन गाड़िया

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)30 सितंबर
               वाराणसी-फैजाबाद रेलवे प्रखण्ड पर स्तिथ खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार की भोर में मेन लाइन की पटरी टूटने की वजह से रेल महकमा में हड़कम्प मच गया।घण्टो बाद पीडब्ल्यूआई ने फैक्चर लाइन को हटाकर नई पटरी लगाई तो महकमा ने राहत की सांस की।ट्रैक की मरम्मत के चलते क्रॉसिंग को बन्द करना पड़ा जिस से देढ़ घण्टा दीदारगंज मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।कोई भी गाड़ी प्रभावित नही हुई,सभी गाड़ियों को लूप लाइन से कासन के सहारे गुजारी गई।
            बताया जाता है कि गुरुवार को  3:40 पर गेट न.55 सी के पास ट्रैक 01CT वेस्ट पर मैन लाइन फैक्चर मिला।सिग्नल टैक्नीशियन अमित कुमार शर्मा मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया तो घटना की पुष्टि हुई उन्होंने तत्काल स्टेशन मास्टर सुरेश चन्द्र यादव को इतला कर 3:55 मिनट पर मेमो सौंपा।जिस से महकमा में खलबली मच गई। स्टेशन मास्टर ने इंजीनियरिंग विभाग को सूचित किया।कंट्रोल के आदेश पर सुबह 7 बजे पीडब्ल्यू आई की टीम पहुँची और रिपेरिंग का कार्य शुरू कर दिया। 
मैन लाइन को ब्लॉक कर लूप लाइन से ट्रेनों का आवागमन चालू रहा।साढ़े दस बजे उक्त रेलवे क्रॉसिंग को ब्लॉक कर नई पटरी लगाई गई।करीब 12 बजे तक खेतासराय-दीदारगंज मार्ग बाधित रहा।लोग इस तपती धूप में बिलबिला उठे।कासन के सहारे सियालदह एक्सप्रेस 2351,टांडा अप 9167,किसान एक्सप्रेस 3307,टाटा अमृतसर 8104,साबरमती एक्सप्रेस 09167, कामख्या एक्सप्रेस 05623,सद्भावना एक 14018 कासन के सहारे गुजारी गई।इस दौरान किसी गाड़ी का परिचालन प्रभावित नही रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ