में सीबीएसई के दिशा निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का समापन
"कुपोषण से लड़ने का सही तरीका पोषण ही है और इसका एकमात्र रास्ता है सही और संतुलित तरीके से भोजन।"- मौलाना अबरार अहमद नदवी( मैनेजर, कुबा इंटरनेशनल स्कूल)
"लड़ाई से जंग जीती जाती है।और अच्छे अखलाक से, अच्छे कामो से दिल जीते जाते है।
इस लिए अपने साथ दुसरो की भी खुशियों का खयाल करें।"- अनवार अहमद खान (प्रधानाचार्य, कुबा इंटरनेशनल स्कूल)
जौनपुर। सीबीएसई के दिशा निर्देशन में बृहस्पतिवार को उसरहटा स्थित कुबा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का समापन मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। कुपोषण को वैश्विक समस्या बताते हुए प्रधानाचार्य AK सर ने बच्चों को संतुलित और पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया।
इस परिप्रेक्ष्य में बच्चों को प्रेरक संदेश,ड्रॉइग तथा स्पीच प्रतियोगिता आयोजित कर संतुलित और पोषणयुक्त आहार के महत्व के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक किया गया।
जागरूकता प्रोग्राम के तहत ज़ैनब आरिफ,मंतशा,अफ़ीफ़ा सलीम,आकिब खान,अब्दुर्रहमान, अलिजा सिद्दीकी, शोदा रेहान, काशिफ़ा फैजान,आएशा नूर,सिबलिना नवाज,आएशा खान,अज़का, सूफिया,माज़ अहमद,अदनान मलिक,अब्दुर्रहीम, वकास जमीर,मैमुना आदि बच्चों ने पोस्टर बनाकर व असेम्बली प्रोग्राम के तहत संतुलित आहार, साफ-सफाई, संपूर्ण टीकाकरण, शिक्षा आदि के बारे में विशेष रुप से जागरूक किया। व
ही कुबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य AK सर, हिंदी के अध्यापक जितेंद्र यादव व मौलाना मज़हर के कुशल निर्देशन में स्कूल के नौनिहाल जैसे मोहम्मद हामिद,मोहम्मद उमर आरिफ,काशिफ,मोहम्मद अलक्मा,अदनान मलिक, रैयान, महमूद बशीर,अहमद नसर व सालिक ने राष्ट्रीय पोषण माह 2.0 के अंतर्गत शाहगंज के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के सहयोग से मरीज व कामगारों में फल वितरण कर जागरूक किया गया।
बच्चों ने स्पीच के माध्यम से बताया कि बच्चों एवं महिलाओं को एनीमिया और कुपोषण से बचाने के लिए लोगों को अपने आहार में विविधता लानी चाहिए। विशेष रूप से मौसमी साग- सब्जी एवं खाद्यान्न का सेवन करना चाहिए।
मोटे अनाजों जैसे रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का इत्यादि में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिंस पाए जाते हैं। लोगों को अपने दैनिक भोजन में विशेष रुप से सहजन, आंवला, पपीता हमें अनेक ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कुपोषण एनीमिया दूर करने में कारगर होने के साथ-साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा दिलाते हैं, जिसे नियमित रूप से शामिल करना चाहिए।
इस परिप्रेक्ष्य में बच्चों को प्रेरक संदेश,ड्रॉइग तथा स्पीच प्रतियोगिता आयोजित कर संतुलित और पोषणयुक्त आहार के महत्व के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक किया गया।
जागरूकता प्रोग्राम के तहत ज़ैनब आरिफ,मंतशा,अफ़ीफ़ा सलीम,आकिब खान,अब्दुर्रहमान, अलिजा सिद्दीकी, शोदा रेहान, काशिफ़ा फैजान,आएशा नूर,सिबलिना नवाज,आएशा खान,अज़का, सूफिया,माज़ अहमद,अदनान मलिक,अब्दुर्रहीम, वकास जमीर,मैमुना आदि बच्चों ने पोस्टर बनाकर व असेम्बली प्रोग्राम के तहत संतुलित आहार, साफ-सफाई, संपूर्ण टीकाकरण, शिक्षा आदि के बारे में विशेष रुप से जागरूक किया। व
ही कुबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य AK सर, हिंदी के अध्यापक जितेंद्र यादव व मौलाना मज़हर के कुशल निर्देशन में स्कूल के नौनिहाल जैसे मोहम्मद हामिद,मोहम्मद उमर आरिफ,काशिफ,मोहम्मद अलक्मा,अदनान मलिक, रैयान, महमूद बशीर,अहमद नसर व सालिक ने राष्ट्रीय पोषण माह 2.0 के अंतर्गत शाहगंज के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के सहयोग से मरीज व कामगारों में फल वितरण कर जागरूक किया गया।
बच्चों ने स्पीच के माध्यम से बताया कि बच्चों एवं महिलाओं को एनीमिया और कुपोषण से बचाने के लिए लोगों को अपने आहार में विविधता लानी चाहिए। विशेष रूप से मौसमी साग- सब्जी एवं खाद्यान्न का सेवन करना चाहिए।
मोटे अनाजों जैसे रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का इत्यादि में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिंस पाए जाते हैं। लोगों को अपने दैनिक भोजन में विशेष रुप से सहजन, आंवला, पपीता हमें अनेक ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कुपोषण एनीमिया दूर करने में कारगर होने के साथ-साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा दिलाते हैं, जिसे नियमित रूप से शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर चेयरमैन मोहम्मद अरशद सिद्दीकी, डॉ फारूक अरशद और समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे









0 टिप्पणियाँ