Header Ads Widget

जिला पंचायत सदस्य ने गाँवो का भ्रमण कर जाना जनता का दुख दर्द

जिला पंचायत सदस्य ने गाँवो का भ्रमण कर जाना जनता का  दुख दर्द 
✍️रिपोर्टर - मोहम्मद असलम खान
केराकत। जिला पंचायत सदस्य ने गाँवो का भ्रमण कर जनता के दुख दर्द को जिलापंचायत अध्यक्ष जौनपुर को अवगत कराया । जिला पंचायत सदस्य ने गाँवो का भ्रमण कर उनके दुख दर्द को जिलापंचायत अध्यक्ष जौनपुर को अवगत कराया।
जौनपुर जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तिगंज के जिला पंचायत सदस्य अजीत विक्रम सिंह उर्फ डिंपू सिंह ने रविवार को मूर्तजाबाद, विजयी पुर ,बीरमपुर ,कटहरी ,एवम् बग्थरी आदि गाँवो का दौरा किया किसानों नें दर्द बयां करते हुये अपनीं अपनीं समस्याओं को जिला पंचायत सदस्य के समक्ष अपनी पीड़ा बयां किया।     जिसमे पानी ,विजली ,खेतो में आवारा पशुओं द्वारा नुकशान करना आदि समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं को लेकर  जिला पंचायत अध्यक्षा जौनपुर श्री कला धनन्जय सिंह के आवास पर जाकर एक पत्रक सौपा । जिससे गाँवो में इस बात की चर्चा है कि हमारे दरवाजे पर आकर उन्होंने हमारी समस्याएं जानने की कोशिश की यह एक अच्छी पहल है ।
इस अवसर पर उनके साथ अशोक कुमार सिंह , चन्द्रसेन सिंह ,उमाशंकर प्रधान ,संजय सिंह,डब्बू सिंह , आदि लोग रहे।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ