Header Ads Widget

समाज सेवी मोहनलाल वर्मा के देहांत पर शोक सभा

समाज सेवी मोहनलाल वर्मा के देहांत पर शोक सभा
✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत। समाज सेवी मोहनलाल वर्मा(बाबु जी) के निधन पर राही काम्प्लेक्स सरायबिरू में केराकत स्वर्णकार समाज (पंजीकृत) द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया।जहां मृतकात्मा को श्रधांजलि देते हुए 2 मिंट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।बाबू जी ने अपने जीवनकाल में सदैव समाज सेवा व परोपकार को ही अपना असली धर्म माना।उनके एक पुत्र आईएएस मनीष वर्मा, दूसरे इंजीनियर व तीसरे पुत्र व्यवसायी हैं ।सभा में संरक्षक मंडल से नरायनसेठ राही,साहबलाल सेठ,राजकुमार सेठ,अशोक कुमार,विधिक सलाहकार डॉ राजेश वर्मा (बाल रोग)व डॉ रजनीश सोनी (नेत्र सर्जन),पूर्व स्वर्णकार अध्यक्ष सत्यनरायन सेठ, जौनपुर भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाउपाध्यक्ष अजीत सोनी, संस्था फाउंडर कृष्ण कुमार वर्मा,राजेश सेठ,विजय सेठ,मुन्नू सेठ(आशीष),रवि सेठ आदि लोग मौजूद रहें।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ