सिद्धिकपुर उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में भी मनाया गया विश्वकर्मा जयंती
✍️ दीपक कुमार विश्वकर्मा
सरायख्वाजा जौनपुर । निर्माणाधीन उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज सिद्धकपुर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा पूजा का शुभारंभ रामायण कथा से हुआ सिद्धिपुर मेडिकल कॉलेज में यह पहला अवसर था जब किसी धार्मिक उत्सव पर हवन पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ। इस हवन पूजन कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य मे लगे अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हवन पूजन भी तन मन से किया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार ने भगवान विश्वकर्मा के चरण स्पर्श कर जल्द निर्माण कार्य पूरा होने का कामना कि, तथा मजदूरों को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान निर्माण निगम से आरके सिंह,बालाजी के एमडी विशाल गुप्ता,अग्नि लिमिटेड अग्निहोत्री और ठेकेदार सुनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ