✍️रिपोर्ट-विपिन कुमार विश्वकर्मा
धर्मापुर । जौनपुर में हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं धर्मार्थ संस्थान की तरफ से किया गया प्रयास सफल हुआ कबिरूदिनपुर में विश्वकर्मा समाज के मुखिया देवराज चौधरी की
अगुवाई मैं और पंडित राजू मिश्रा के दिव्य मंत्रोचार उच्चारण और हवन यज्ञ के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजा संपन्न हुई और उसी समय विश्वकर्मा जी के मंदिर का न्यू पूजन का कार्य संपन्न हुआ गांव में मंदिर के न्यू पूजन से खुशी का माहौल है तूफान और बारिश के बीच भी लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला जौनपुर में नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर एंव धर्मार्थ संथा के प्रबंधक दिनेश ने भगवान विश्वकर्मा के बारे में बताया कि देवताओं के लिए शिल्पी सृष्टि निर्माता निर्माण एवं सृजन के पुरोधा हैl
अगुवाई मैं और पंडित राजू मिश्रा के दिव्य मंत्रोचार उच्चारण और हवन यज्ञ के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजा संपन्न हुई और उसी समय विश्वकर्मा जी के मंदिर का न्यू पूजन का कार्य संपन्न हुआ गांव में मंदिर के न्यू पूजन से खुशी का माहौल है तूफान और बारिश के बीच भी लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला जौनपुर में नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर एंव धर्मार्थ संथा के प्रबंधक दिनेश ने भगवान विश्वकर्मा के बारे में बताया कि देवताओं के लिए शिल्पी सृष्टि निर्माता निर्माण एवं सृजन के पुरोधा हैl
भगवान विश्वकर्मा जिन्होंने सृष्टि की रचना में संपूर्ण ब्रह्मांड का निर्माण किया भगवान वस्तु कला के सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार हैं वर्तमान में अभियंत्रिकी का जन्म भगवान विश्वकर्मा से ही हुआ है शिल्प और निर्माण ज्ञान और कौशल की सार्थकता इसी से है कि उसका सही उपयोग किया जाए अन्यथा कोई अर्थ नहीं है।इस अवसर पर समस्त विश्वकर्मा परिवार के सदस्य और पन्नालाल, राजेश(मउहारी) दिल्ला, मनोज,राधे,प्रधान विरेन्द्र यादव,पुर्व प्रधान शयामबिहारी,श्यामलाल, प्रदीप,और अन्य कई लोगोने विश्वकर्मा भगवान के श्री चरण को नमन किए और प्रसाद ग्रहण किये।



0 टिप्पणियाँ