✍️संदीप कुमार गुप्ता
करंजाकला/जौनपुर।विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के सुलतानपुर गौर गांव के निवासी पूर्व प्रधान शिवा पांडे कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू से और जिले के कांग्रेस अध्यक्ष फैसल तबरेज महासचिव सदर विधानसभा के प्रभारी नीरज राय से मुलाकात करके कांग्रेश में सदस्यता ग्रहण की जिसको लेकर बाजार में चर्चाओं का गरम माहौल रहा और जिसमें शिवा पांडे को जफराबाद से प्रत्याशी बना कर लड़ने की बात चल रही है जिसमें विधानसभा क्षेत्र को अभी स्पष्ट नहीं किया गया लेकिन शीघ्र ही चुनाव लड़ने की घोषणा करने की संभावना है

0 टिप्पणियाँ