Header Ads Widget

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाला बदमाश गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाला बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़ और जौनपुर जिले के थानों में लूट,गैंगेस्टर सहित कई संगीन धाराओं में है निरूद्ध 
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)06 सिंतबर
                 स्थानीय पुलिस ने आजमगढ़ और जौनपुर ज़िले के थाना क्षेत्रों में एटीएम बदलकर ग्राहकों का पैसा उड़ाने वाला एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।क़स्बे का लीड बैंक यूनियन बैंक के एटीएम के पास से सोमवार की सुबह कस्टडी में ले लिया।उसके पास से नकदी के साथ फ़र्जी एटीएम भी बरामद किया है।आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपित को दोपहर चालान न्यायालय भेज दिया।
                अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार और डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार के निर्देशन में खेतासराय पुलिस पेट्रोलिंग पर थी।
एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया की सोमवार की सुबह 9 बजे यूनियन बैंक एटीएम के पास से एटीम की हेराफेरी कर पैसा उड़ाने वाला एक शातिर को गिरफ्तार किया गया। बदमाश द्वारा बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार से एटीएम बदलकर पैसा निकाला गया था।
जिसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है। कड़ाई से पुछताछ किया तो वह आजमगढ़ जनपद के साथ सीमा से लगा जौनपुर जनपद के समीपस्थ थाना इलाकों का शातिर एटीएम चोर व लुटेरा बदमाश निकला।अपना नाम जितेंद्र पुत्र शिवनाथ निवासी निवासी कैथौली दीदारगंज आजमगढ़ बताया।ट्रांजेक्शन कर निकाले गए पांच सौ रुपया भी बरामद हुआ।अभी हाल में खुटहन थाने से गिरफ्तार के बाद जमानत पर बाहर आया था। 
आजमगढ़ के थाना दीदारगंज,फूलफुर, अतरौलिया सहित यहाँ के खुटहन और खेतासराय में अपराध को अंजाम देता था।दोनों जिलों के बॉर्डर से सटे थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधि रही।
गैंगेस्टर, लूट सहित कई गम्भीर मामले में निरूद्ध रहा।
 गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उप प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रणजीत सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ