Header Ads Widget

एक लाख नकली नोट थमा कर असली 25 हजार ले भागे उचक्के

एक लाख नकली नोट थमा कर असली 25 हजार ले भागे उचक्के

केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के जरायत पट्टी गांव की निवासी  प्रभावती देवी मौर्य के साथ हुई घटना


जौनपुर। एक लाख रुपए नकली नोट थमा कर दो उचक्के एक किशोर से 25 हज़ार रुपए के असली नोट लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने जिले के केराकत कोतवाली थाना में तहरीर दी है।
      पुलिस उचक्कों का पता लगा रही है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के जरायत पट्टी गांव की प्रभावती देवी अपने नाती 19 वर्षीय आकाश मौर्या के साथ साइकिल से यूनियन बैंक गई थीं। उन्होंने अपने खाता से 25 हजार रुपए निकाला और नाती आकाश को थमा दिया। प्रभावती खेतों की पगडंडी से जबकि आकाश साईकिल से घर के लिए चल पड़ा। मनियरा मोड़ पर रुक कर आकाश चाट खाने लगा। उसी समय दो उचक्के भी पहुंच गए और वे भी चाट खाने लगे। इसी दौरान एक उचक्के ने आकाश से बैंक की दूरी और काम होने न होने की जानकारी ली। आकाश ने बताया कि वह स्वयं बैंक से 25 हजार रूपए लेकर आ रहा है। इसके बाद एक उचक्के ने आकाश को एक लाख रुपए थमा दिया और उससे 25 हजार रुपए लेकर अपने साथी को दे दिया। उचक्के ने आकाश से एक लाख रुपए लेकर अपने घर जाने को कहा। कहा कि वह कुछ देर बाद उसके घर पहुंचकर पैसा लेगा। आकाश एक लाख रुपए पाकर गदगद था। जब वह घर पहुंचकर नोट देखने लगा तब उसे पता चला कि यह तो नकली है। बाद में आकाश और उसके परिजन मनियारा मोड़ पर पहुंचे और उचक्कों की खोजबीन करने लगे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने कोतवाली थाना में तहरीर दी है।



♦️बैंकों के पासहो रही है ऐसी घटनाएं

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के प्रमुख राष्ट्रीय कृत बैंकों के पास ठगी की ऐसी घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं। शाहगंज कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक में पिछले 3 महीने के दौरान ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी है । सीधे-साधे लोगों को ठगने वाले यह नटवरलाल बैंक के आसपास मंडराते रहते हैं, और ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर वह पलक झपकते ही उनका लाखों रुपए झांसा देकर चंपत हो जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस को गहराई से जांच पड़ताल करने की जरूरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ