Header Ads Widget

चर्चित घोटालेबाज़ ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल का एक और कारनामा हुआ उजागर

चर्चित घोटालेबाज़ ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल का एक और कारनामा हुआ उजागर
✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर:- पूरा मामला ग्राम पंचायत खण्डौरा/लेडुआ क्षेत्र पंचायत कादीपुर का है, जहां के चर्चित घोटाले बाज ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल, ग्राम प्रधान, व ठेकेदार की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में लगी कुर्सी का अभी 15 दिन भी पूरा नहीं हुआ, इसी बीच कुर्सी बीचो बीच से टूट गयी है, चर्चित घोटाले बाज ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल के खिलाफ जांच करने में उच्च अधिकारियों के भी सूजने लगते हैं हाथ-पाव क्योंकि अपनी दबंगई व गुंडई के बल पर अपने सभी ग्राम पंचायतों में करवाते हैं काम, इसके पूर्व में ग्राम पंचायत बरवारीपुर में छुट्टी के दौरान अपने व्हाट्सएप पर मास्टर रोल की कॉपी मंगवाकर सिग्नेचर करके व्हाट्सएप के माध्यम से प्रधान के पास भेज कर ग्राम प्रधान को मिलाकर पैसा खारिज़ करवा दिया, और बरसात के समय भी मनरेगा में कार्य को दिखाकर करवा पैसा खारिज़ करवा लिया, जबकि क्षेत्र पंचायत कादीपुर में लगातार रहती है इसी घोटालेबाज़ ग्राम पंचायत सचिव की चर्चा, उक्त कारनामों की वजह से रहता है चर्चित, जबकि खण्ड विकास अधिकारी रहे आलोक कुमार ने बरवारीपुर के एक मामले में जनसूचना ना देने के कारण माह अगस्त से इनका वेतन भी रोक दिया है, लेकिन अपने काले कारनामे से बाज नहीं आने वाले है सुशील कुमार पटेल, टूटी हुई कुर्सी की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर आलोक आर्य से की जा चुकी है, इतना ही नहीं ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी सुल्तानपुर, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, डीपीआरओ सुल्तानपुर, से भी शिकायत की जा चुकी है, अब देखना यह है कि चर्चित घोटाले बाज ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल के खिलाफ किस प्रकार कार्यवाही की जाती है या फिर रिश्वत के बल पर उसको बचा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ