Header Ads Widget

जौनपुर में खिलाड़ियों के लिए मुहैय्या कराऊंगा प्लेटफार्म: नासिर खान

जौनपुर में खिलाड़ियों के लिए मुहैय्या कराऊंगा प्लेटफार्म: नासिर खान

इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुँचकर बढ़ाया हौंसला
✍️यूसुफ खान

जौनपुर। जनपद में खेल के लिए माहौल बनाना बेहद आवश्यक है, सिराजे हिन्द की ज़मीन पर प्रतिभा की कोई कमी नही है।बस उन्हें हौंसला और सही दिशा देने की जरूरत है।हम जौनपुर में खिलाड़ियों के लिए प्लेटफार्म मुहय्या कराएंगे।
             उक्त विचार है लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ नासिर खान के,वे इंदिरा गांधी स्टेडियम में परिचय प्राप्त करने के बाद खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री खान ने चिंता जताते हुए कहा कि जौनपुर के जनप्रतिनिधियों के रुचि न लेने की वजह से जिले की प्रतिभा प्रभावित हो रही है, जो बहुत ही दुख का विषय है।खिलाड़ी खेल की भावना से अपना प्रदर्शन करता है।उनका लक्ष्य सिर्फ़ हार जीत होता है।
मैं खिलाड़ियों के लिए अपने प्रयास से यहाँ उनके लिए प्लेटफार्म मुहय्या कराउंगा।
इस से पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया।
साइन वर्ड इलेवन ने 15 ओवर में 93 रन बनाया जिसका कड़ा मुकाबला करते हुए 4 विकेट खोकर 13 ओवर में जीसीएफ क्लब ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच शम्स आलम को दिया गया है।
इस अवसर पर ,संजय यादव,विवेक यादव,शोभित मेहरोत्रा,सन्नी,महमूद,माजिद, बब्बू,मंसूर,मिंटू सिंह, दुर्गेश सिंह,अनूप श्रीवास्तव, अख़लाक़, माजिद,नेसार, महमूद ,मंसूर खान आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ