पत्रकारों से बात चीत में निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)09 अक्टूबर
नगर में निषाद पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने पत्रकारों से बात चीत में दावा किया कि एससी/एसटी में आरक्षण को लेकर हमारी पार्टी अपने स्टैंड पर कायम है।मुख्यमंत्री खुद आश्वस्त कर चुके चुनाव से पूर्व इस मुद्दे को हल कर लिया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सप्ताह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि आरक्षण को लेकर कोई त्रुटि नही रखना चाहते है,जल्दबाजी में विपक्षीय पार्टीया न्यायालय से स्टे लेकर आरक्षण को प्रभावित कर सकते है।चुनाव से पूर्व ही कैबिनेट के बैठक में इस पास कर दिया जाएगा।
सीटों के बटवारे के बाबत कहा कि बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी बंसल जी ने साफ़ कह दिया कि एनडीए के सहयोगी दलों को सम्मानजनक सीट देंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक में यही तय हुआ कि हमे मंत्रालय नही पहले आरक्षण चाहिए।पार्टी के बढ़ते जनाधार से सभी की निगाहें हम पर जमी हुई है।सूबे में एक बार फ़िर एनडीए घटक दल सरकार बनाएगी।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद को उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नवाज़ा है।


0 टिप्पणियाँ