आगामी जौनपुर और लखनऊ रैली के समर्थन के लिए पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष
खेतासराय में सदर विधानसभा सम्मेलन में निषादों किया एकजुट
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)09 अक्टूबर
भजपा के घटक दल निषाद पार्टी का खेतासराय में सदर विधानसभा का सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद पहुँचे,उन्होंने जनपद और लखनऊ में प्रस्तावित आगामी रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाया।तीन घण्टे तक चले सम्मेलन में वक्ताओँ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी
दीदारगंज मार्ग पर स्तिथ एक होटल में सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने कहा कि पूरे सूबे में निषाद पार्टी का जनाधार बढ़ा है, हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में किंगमेकर के रूप में भूमिका होगी।
कार्यकर्ताओं को जोश बढ़ाते हुए श्री मणि निषाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में सौ से अधिक सीटों पर अच्छा खासा प्रभाव है, ऐसे में सभी को संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए आगे आना होगा।भाजपा जैसी सत्तारूढ़ पार्टी से हमारा गठबंधन है,हमें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक के रूप में और ज़्यादा दिन तक वंचित नही किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जौनपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 17 अक्टूबर को आ रहे है,जबकि लखनऊ में रमाबाई अम्बेडकर मैदान 15 नवंबर को बड़ी रैली प्रस्तवित है। इस रैली को कामयाब बनाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयार हो जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमर नाथ केवट जबकि संचालन सदर विधानसभा अध्यक्ष इन्द्रजीत निषाद ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रेज निषाद, राजकरन बिन्द,ऊषा निषाद, डॉ शेर बाहदुर निषाद,दीपचन्द्र निषाद,निर्गुण निषाद, गुलाब निषाद, रामचन्द्र बिन्द सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ