Header Ads Widget

ट्रक से कुचलकर स्नातक छात्रा की मौत

ट्रक से कुचलकर स्नातक  छात्रा की  मौत


ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर किया जोरदार प्रदर्शन 


✍️देवेन्द्र सिंह यादव

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बगल देवकली पावर हाउस बाजार में सोमवार को स्नातक  की एक छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई । इस दौरान नाराज ग्रामीणों  द्वारा तीन  घंटे के चले चक्का जाम में एसडीएम और सीओ के समझाने पर मामला शांत हुआ।


  हरबसपुर गांव के निवासी स्व साहबलाल यादव की 19 वर्षीय  बेटी करिश्मा यादव सूर्य बली महाविद्यालय सरायख्वाजा में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और पठन-पाठन के बाद वह घर लौट रहे थी। जैसे ही वह साईकिल से देवकली जौनपुर शाहगंज मार्ग पावर हाउस से अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने संतुलन खो दिया और करिश्मा को कुचल दिया । जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और युवा किसान  नेता डा अमित यादव के नेतृत्व में सङक पर बांस बल्ली लगाकर चक्का जाम कर नारेबाजी करने लगे। 
युवा किसान  नेता डा अमित यादव ने कहा कि मृतक छात्रा के परिवार को उचित मुआवजा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी वह आरोपी ट्रक के चालक के साथ उचित कार्रवाई किया जाय,देवकली पावर हाउस बाजार पर ब्रेकर बनाया जाए। करीब 3 घंटे चले चक्का जाम को चौकी प्रभारी पूर्वांचल बृजेश कुमार गुप्ता ,थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने हालात को संभाला और समझाने बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद एसडीएम हिमांशु नागपाल व सीईओ जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवा नेता डॉ अमित यादव से बात करते हुए कहा कि ब्रेकर के साथ  जो भी संभव होगा किया जाएगा  ,वह मृतका के परिवार के लिए भी हर संभव मदत जाएगा ।इसके साथ ही ब्रेकर बनवाया जाए। चालक को ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया।  जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान आने जाने वाले लोग काफी परेशान रहे बता देंगे मृतका के भाई धर्मेंद्र यादव के तहरीर पर मुकदमा  दर्ज कर लिया गया। इस अवसर राजेंद्र यादव, अनिल यादव, कृष्ण कुमार ,बबलू सारंग ,धीरज सोनकर, राजेश पांडे, दीपक सिंह, रोहित सिंह, बाबूलाल, मोहन मिश्रा, रोहित यादव, मुन्नालाल ,अरविंद कुमार, संदीप सिंह, महेंद्र कुमार, मनोज सिंह मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ