विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगे जनता के बीच,शाहगंज को जिला बनाने का होगा प्रयास : इंद्रदेव यादव
शाहगंज विधानसभा बसपा प्रभारी ने कहा क्षेत्र में विकास का पड़ा अकाल
नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर) वतर्मान सपा विधायक और पूर्व मंत्री ने शाहगंज विधानसभा सभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है आज भी जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है।क्षेत्र की तमाम सड़के टूटी फूटी पड़ी हैं।
उक्त बातें शाहगंज विधानसभा बसपा के प्रभारी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रदेव यादव ने एक औपचारिक मुलाकात के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा की हमे क्षेत्र के हर जाति ,धर्म,सम्प्रदाय के लोगों का समर्थन और प्यार मिल रहा है हम अपने ब्लाक प्रमुखी के दौरान किये गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।उन्होंने कहा की अगर बसपा की सरकार बनती है तो शाहगंज को जिला और जाम से मुक्ति के लिए बाईपास मार्ग को बनाने का कार्य किया जाएगा।क्षेत्र में कल कारखाने आदि रोजगार मुहैय्या कराने के साधनों का स्थापित किया जाएगा।एक सवाल के जवाब में बसपा प्रभारी ने कहा की उन्हें क्षेत्र के सभी जातियों का भरपूर समर्थन मिल रहा।जातीय समीकरण की बात आने पर उन्होंने कहा की क्षेत्र का यादव समाज वर्तमान विधायक से नाराज़ है यादव समाज बसपा से तेज़ी से जुड़ कर अपना समर्थन दे रहे हैं इनके साथ साथ मुस्लिम समाज सहित सभी धर्मों और जातियों के लोगों का प्यार मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ