Header Ads Widget

नगर पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही से वार्ड में किसी दिन विवाद होने की आशंका!


नगर पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही से वार्ड में किसी दिन विवाद होने की आशंका!

सरकारी धन का हो रहा है दुरुपयोग, बिना टेंडर का करा दिया जाता है कोई जगह इंटरलॉकिंग

वार्ड निवासियों डीएम से जल्द मिलकर करेंगे ईओ और ठेकेदार की शिकायत

खेतासराय। नगर पंचायत खेतासराय वार्ड नंबर एक सरवरपुर पुराना थाना के सामने इंटरलॉकिंग व नाली को लेकर नया मामला आया सामने। 
सरकारी धन का हो रहा है दुरुपयोग बिना टेंडर के सरकारी धन से नगर पंचायत खेतासराय ने मेन रोड पर स्थित एक घर के दुआरी पर करा दिया इंटरलॉकिंग। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में अभियान चला रही हैं वहीं दूसरी तरफ खेतासराय नगर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान मिशन की धज्जियां उड़ाने में लगी है नगर पंचायत खेतासराय वार्ड नंबर एक सरवरपुर पुराना थाना के सामने नगर पंचायत द्वारा किसी तरह तो इंटरलॉकिंग करा दी गई लेकिन नाली की निकासी ना होने से रोड पर गंदा पानी गिरने से चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आती है

जानकारी के अनुसार कई वर्षों से वार्ड के फयाज अहमद, सईद अहमद, मोशिर अहमद, डब्लू अहमद तमाम वार्ड के निवासियों की मेहनत के बाद किसी तरह तो इंटरलॉकिंग नगर पंचायत द्वारा करा दी गई लेकिन नाली का गंदा पानी की निकासी नहीं की गई ।  नाली का गंदा पानी एक निजी जमीन पर गिर रहा है जिसके कारण वार्ड में विवाद होने की आशंका बनी हुई है । इस बाबत जब मीडिया ने ईओ से फ़ोन पर बात की तो ईओ ने कहा की वार्ड में हम खुद जाकर निरीक्षण करते है लेकिन 30 दिन बीत गए अभी तक ईओ वॉर्ड का निरीक्षण तो दूर वॉर्ड के बारे में जानकारी भी लेना उचित नहीं समझा  अब सवाल यह उठता है उत्तर प्रदेश सरकार विकास के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रही है लेकिन सरकारी धन से नगर पंचायत प्रशासन अपने चहेते के घर के दुआरी पर सरकारी धन से बिना टेंडर के ही इंटरलॉकिंग करा दिया जाता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ