Header Ads Widget

प्राचीन दुर्गा मंदिर में भव्य देवी जागरण व झांकी का आयोजन


प्राचीन दुर्गा मंदिर में भव्य देवी जागरण व झांकी का आयोजन 

अपनी गायकी से कलाकारों व गायक राजेश्वरी,अंजलि और अजय, श्रवण ने लोगों को किया भक्तिमय


खेतासराय। स्थानीय कस्बा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य देवी जागरण व झांकी का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव के द्वारा किया गया, सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किए उसके पश्चात पूरे संगठन के पदाधिकारियों को भेंट स्वरूप आई कार्ड पहनाकर सम्मानित कियें। 
मां भगवती जागरण को सफल बनाने में हिन्दु युवा वाहिनी व मां दुर्गा सेवा मित्र मंडल और वरिष्ठ जनों का विशेष सहयोग रहा। जिनका नाम इस प्रकार है धर्मचंद गुप्ता, अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, शुभम जायसवाल, गजेंद्र कुमार पांडेय, परमिंद्र मोदनवाल, प्रदीप सेठ, दीपक सेठ, डॉ.रविभूषण सिंह ,विक्की गुप्ता, श्रेयांश पाठक, अंकित मिश्रा , अनिल साहू, अमित कन्नौजिया, अतुल प्रजापति, अभिषेक बरनवाल, दुर्गेश बरनवाल, संदीप गौड़, विशाल सोनकर,मोहन प्रजापति, अतुल गुप्ता, शिवा सोनकर, शैलेश सोनकर, पवन सैनी, सूरज पाठक, गौरव पाठक, बृजेश मोदनवाल, सचिन सेठ, प्रकाश साहू ,आदि सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ