Header Ads Widget

मेडिकल कॉलेज गेट पर पलटी ट्रक बाल-बाल बचे लोग

मेडिकल कॉलेज गेट पर पलटी ट्रक बाल-बाल बचे लोग


पक्की ढलाई फर्श धसने से हुई घटना

✍️देवेन्द्र सिंह यादव
जौनपुर।  जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर  के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज  गेट पर पक्की फर्स धसने से रविवार की देर रात को एक ट्रक पलट गई। जिससे वहां मौजूद  लोग बाल-बाल बच गए।  चालक को हल्की चोटें आई हैं। 

 जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज से कंक्रीट लादकर ट्रक पहुंची। ट्रकों गेट से पास कराने के लिए जल्दी बाजी ठेकेदारों ने शुरू कर दिया।  जिसमें घटिया स्तर के कंक्रीट लादे गए थे और आनन-फानन में गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी व निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार कंक्रीट को अंदर पास कराना चाह रहे थे। इसी दौरान आनन-फानन में ट्रक को दूसरे तरफ से अंदर घुसाने लगे। वहां गेट के पास पक्की ढलाई फर्स रद्दी होने के कारण जमीन में धंस गई। जिसके वहां ट्रक पलट गई। बताया जाता है कि घटिया किस्म के कंक्रीट मिक्स माल लद थे। जिससे उसे पास कराने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही थी, कि बिना जांच के ही ट्रक पास हो जाए और इसी आनन-फानन में ट्रक पलट गई। मामले को  छुपाने के लिए वहां किसी को ट्रक के पास जाने नहीं दिया गया।
 पत्रकारों को  फोटो खींचने से ठीकेदार मना करते हुये धमकाने लगे। यह इसलिए किया जाने लगा कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए। बता दें कि घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की वजह से कई बार पोर्च  दीवाल व छत गिर चुका है । निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज से बड़े पैमाने पर रात में सामान को निकाल कर बाहर बेचा जा रहा है । बाहर से घटिया कंक्रीट मंगा कर इस्तेमाल किया जा रहा है ।जिससे आए दिन छज्जा वह निर्माण कार्य की दीवार गिरने के मामले सामने आ चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ