खेतासराय क़स्बे में कैंडल मार्च के साथ निकला जुलूस
लगाया आरोप सीएम योगी की पुलिस हुई बेलगाम
✍️यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) गोरखपुर में लैंड कारोबारी मनीष की पुलिस की पिटाई से हुई मौत को लेकर समाजवादी सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा की मांग की है।खेतासराय कस्बे में कैंडिल के साथ दर्जनों युवा जुलूस के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
सपा विधायक शैलेंद्र यादव ऊर्फ़ ललई यादव के पुत्र युवा नेता शिवेंद्र यादव के साथ यहाँ के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मुख्य मार्ग शाहगंज-जौनपुर रुट पर कैंडल लिए मार्च निकाला।इस दौरान पूरे कस्बे का भर्मण करते हुए मनीष मनीष हत्याकांड के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
इस दौरान हुई सभा मे लोगों को सम्बोधित करते हुए युवा नेता शिवेंद्र यादव ने कहा कि योगी की पुलिस ठोक दी की नीति पर चल रही है उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई न करके सिर्फ़ ओएसडी में नौकरी के बहाने मामले को दबाने पर तुली हुई है,जिस तरह यूपी पुलिस का गुंडई का चेहरा सामने आया है उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार है।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से मामले की जाँच की मांग उठाई है।
सपा नेता अजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मनीष हत्याकांड की जितनी निन्दा की जाय कम है।अन्त तक गोरखपुर के डीएम और एसएसपी मामले को दबान पर लगे रहे।
समाजवादी छात्र सभा से जुड़े सतीश यादव गुड्डू ने कहा कि योगी पुलिस बेलगाम हो गयी है अब लोगों की सीधे हत्या कर फ़र्जी मुठभेड़ बता देती है,उन्होंने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा ओबीसी लोगों का इनकाउंटर हुआ है।इस मोके पर प्रमुख रूप से गुड्डू यादव, आनंद यादव, गोविंद यादव, प्रवेश यादव,विवेक यादव, अमित यादव, नाजिम, जय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ