Header Ads Widget

आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट 

ए एसपी सिटी ने खुद परखा दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था

✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। शासन के विशेष निर्देश पर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर जौनपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया।  एसपी अजय कुमार साहनी की पहल पर एएसपी सिटी डा संजय ने शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आग्नेय शस्त्रों के सम्बन्ध में विषेश रुप से चेकिंग की। न्यायालय प्रवेश द्वारा पर बार काउंसिल के पदाधिकारी व आने वाले सभी व्यक्तियों की सम्मानित पूर्वक चेकिंग की गई।  बार काउंसिल अध्यक्ष ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए तलाशी कराई व पुलिस को सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आने-जाने वाले गेट पर बने सुरक्षा प्वाइंट की जांच व सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा बल को निर्देशित किया कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परिसर में बिना जांच के किसी को प्रवेश न दिया जाए।  निरीक्षण के दौरान  जितेन्द्र दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर,  योगेन्द्र सिंह, प्र0नि0 जफराबाद,  संतोष श्रीवास्तव, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, उ0नि0 घनश्याम सिंह, उ0नि0 राजनरायन उपाध्याय, न्यायलय सुरक्षा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ