Header Ads Widget

बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली , दूसरे पर किया कुल्हाड़ी से प्रहार

बेख़ौफ़  बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली , दूसरे पर किया कुल्हाड़ी से प्रहार


आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर।  जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की देरशाम एक युवक को गोली मार दी, जबकि दूसरे को कुल्हाड़ी प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस वारदात से पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। 
ग्रामीण घायलों को बदलापुर सीएचसी ले गये , दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टर ने  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
सूचना मिलते ही एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह व सीओ बदलापुर चोब सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना जाँच पड़ताल करने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है  ।  एएसपी ग्रामीण ने पुरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिवार वालो की तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार खानपुर गांव की पूर्व प्रधान आशा देवी के आवास पर दोपहर लगभग 2.30 बजे बाइक से पहुंचे बदमाशों ने वहां पहले से मौजूद 43 वर्षीय जैसराज मौर्य के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली मार दी। 
वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। बीच-बचाव करने पहुंचे पूर्व प्रधान के 23 वर्षीय पुत्र सुमित मौर्य को सिर में कुल्हाड़ी से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके अलावा बीचबचाव कर रहे सभाजीत मौर्य सहित चार अन्य को मामूली चोटें आईं। घायलों को पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले जाया गया। वहां से जैसराज व सुमित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक से आए लगभग आधा दर्जन हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ