Header Ads Widget

खेतासराय का जश्ने ईद मिलादुन्नबी आज और कल

खेतासराय का जश्ने ईद मिलादुन्नबी आज और कल

दो दिन ट्रैफिक साढ़े दस घण्टा के लिए रहेगा डाइवर्ट

प्रशासन की तरफ़ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। खेतासराय का ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन्नबी गुरुवार और शुक्रवार को परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा।कोरोना गाइडलाइन के चलते शर्तो के अनुसार मनाने की अनुमति है।मुख्य रोड को छोड़कर पटरी के किनारे झालर लगा सकते है।दो दिन के अंतराल में साढ़े दस घण्टा यातायात डाइवर्जन रहेगा।प्रशासन की तरफ़ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेगा।          कार्यक्रम संयोजक व मदरसा एजाजुल उलूम के नाज़िम सैयद ताहिर ने बताया कि गुरुवार की शाम सात बजे जलसागाह से जुलूस निकाला जाएगा, पूरे कस्बे का भर्मण कर देर रात जलसे में तब्दील हो जाएगा।इस दौरान लोग नात-ए-पाक का नज़राना पेश करेंगे।मुख्य रोड को छोड़कर कस्बे के मार्गो की सजावट होगी।दूसरे दिन मदरसे से फ़ारिग 11 छात्रों को दस्तारबंदी की जाएगी।वही नगर पंचायत भी ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए कस्बे की साफसफाई के साथ प्रकाश का माकूल इंतज़ाम करेगा।
      थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि पहले दिन शाम 7 बजे से 11:30 तक,दूसरे दिन रात्रि 9 बजे से 3 बजे तक रुट का डाइवर्जन रहेगा।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।महिला फ़ोर्स के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।किसी ने भी त्यौहार में खलल डाला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।सुरक्षा की दृष्टि से ब्रज वाहन के साथ फायर ब्रिगेड का वाहन भी मुस्तैद रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ