Header Ads Widget

पूर्वांचल की लाइव की खबर का हुआ असर,भ्रस्ट एडीओ पंचायत राम भारत का हुआ तबादला

पूर्वांचल की लाइव की खबर का हुआ असर,भ्रस्ट एडीओ पंचायत राम भारत का हुआ तबादला

वीडियो कादीपुर आलोक आर्य की रिपोस्टिंग को लेकर जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी
✍️रिपोर्टर :- अज़ीम अहमद खान

कादीपुर/सुल्तानपुर । इस वख्त की बड़ी खबर लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद  भ्रस्ट एडीओ पंचायत राम भारत का हुआ ट्रांसफर, एडीओ पंचायत राम भारत को पीपी कमैचा का दिया गया चार्ज, पीपी कमैचा में रहे एडीओ पंचायत अरविन्द श्रीवास्तव का ट्रांसफर कादीपुर किया गया। ट्रांसफर के संबंध में जब मीडिया कर्मी ने डीपीआरओ सुल्तानपुर से दूरभाष के माध्यम से वार्ता किया तो उन्होंने बताया की एडीओ पंचायत राम भारत का ट्रांसफर पीपी कमैचा कर दिया गया, पीपी कमैचा में रहे एडीओ पंचायत अरविंद श्रीवास्तव का ट्रांसफर कादीपुर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ