Header Ads Widget

पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर छात्रों ने दाखिला शुल्क जमा करने के दबाव पर किया हंगामा

पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर छात्रों ने  दाखिला शुल्क जमा करने के दबाव पर किया हंगामा

 दिसंबर तक एडमिशन शुल्क जमा करने की कैंपस छात्रों को मिली छूट

✍️देवेंद्र सिंह यादव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।एससी-एसटी छात्रों का कहना था कि छात्रों की स्कॉलरशिप जब तक नहीं आ जाती है,तब तक के लिए उन्हें दाखिला फीस जमा करने की छूट मिले।

कैंपस में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रम के विभिन्न ब्रांचों से एससी-एसटी के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राए कुलपति कार्यालय के सामने  धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग थी कि पहले की तरह उन्हें स्कालरशिप आ जाने तक शिक्षण शुल्क जमा करने की जो छूट थी उसे जारी रखा जाए। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार शिक्षण शुल्क पहले जमा करने के लिए छात्रों पर दबाव बना रहा था।इससे नाराज छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने लगें । छात्र प्रदर्शन के दौरान कुलपति से वार्ता के लिए अड़े हुए थे। छात्रों के प्रदर्शन की खबर लगते ही चीफ प्राक्टर प्रो संतोष कुमार व वार्ड न डा राजकुमार सोनी मौके पर पहुंचे। छात्रों को समझा कर शांत कराया। उन्होंने कहा कि छात्रों को छूट दिया जा रहा है कि प्रवेश ले ले। वह 3 महीने में अपना शुल्क जमा करें और छात्रवृत्ति का लाभ लें।छात्रनेता विशाल चौबे "अज्ञात" ने कहा कि एससी-एसटी छात्रों को जब संविधान ने आर्थिक तौर पर पिछड़ा माना है और उन्हें बकायदा सुविधा मिली हुई है ।शिक्षण शुल्क जमा करने का दबाव विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण था।घंटो बाद छात्रों की मांग आखिरकार विश्वविद्यालय ने मान लिया। छात्रों को दिसंबर तक शिक्षण शुल्क जमा करने की छूट मिल गई। जिसके बाद विद्यार्थी प्रदर्शन समाप्त कर वापस लौट गए।इस मौके पर बृजेश राव, शिव चौधरी, धर्मेंद्र, अमरेंद्र, रवि गौतम, प्रिय नंदनी, अंब्रिश, विशाल कुमार, सिकंदर गौतम, शिवम, देवाशीष,प्रमोद भारती, आदित्य सहगल, हिमांशु गौतम, अमन कन्नौजिया, अमरीश, विवेक पासवान  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ