फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
✍️देवेंद्र सिंह यादव
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव का निवासी फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेछण में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों एवं वारंटीयों के विरुद्ध अभियान के तहत सरायख्वाजा पुलिस को सफलता मिली। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर मोकलपुर गांव में पहुंचे और वहां विभिन्न धाराओं में काफी दिनों से फरार वारंटी राजन यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। राजन की गिरफ्तार करने वाली टीम में शिव प्रकाश, दिवाकर प्रसाद, विनोद सिंह शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ