ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
✍️देवेंद्र सिंह यादव
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडिहा इटौरी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया ।
जानकारी के अनुसार धौरइल गांव दिनेश उपाध्याय की पत्नी की 40 वर्षीय नीतू उपाध्याय से अपनी मां के साथ धौरईल गांव की ओर जा रही थी जैसे ही वह इटौरी नहर पर पहुंची थी। उसी दौरान मां और बेटी सड़क के किनारे खड़े होकर बात करने लगी। इसी दौरान वहां से एक ट्रक तेज रफ्तार निकली,वह सङक पर खड़ी नीतू उपाध्याय को अपनी चपेट में ले लिया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई।घायल नीतू को आनन फानन लोग एंबुलेंस उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गये। जहां हॉस्पिटल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और पुलिस ने फरार चालक की तलाश में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ