Header Ads Widget

राज्यमंत्री के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने पर कायम है सांसद

राज्यमंत्री के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने पर कायम है सांसद

खेतासराय इलाके के आधा दर्जन गांव में किया भर्मण

शिलान्यास को लेकर मंत्री और सांसद में ठनी

यूसुफ खान/राकेश शर्मा
खेतासराय(जौनपुर)07 अक्टूबर                   
               बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने गुरुवार को खेतासराय इलाके के आधा दर्जन गांव में भर्मण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी।माना जा रहा है क्षेत्र में उपस्थिति कम होने पर लग रहे आरोप के बाद वे क्षेत्र में दस्तक दे रहे है हालांकि सांसद ने इस दौरे को किसी राजनीति से इंकार किया है।कहा कि ये जनसम्पर्क मेरा मैनुअल के तहत है।
         ज़िले के सदर विधायक और सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का शिलान्यास को लेकर सांसद और राज्यमंत्री में ठन गई।सांसद के अनुसार उनके प्रयास से ग्यारह सड़क इस योजना के तहत स्वीकृति हुई थी, जिसमे अब्बोपुर से अमरेथुआ,नौली और गभिरन में सदर विधायक ने पहले ही शिलान्यास कर दिया था।बाद में सांसद ने पुनः शिलान्यास किया।वही राज्यमंत्री ने अपने प्रयास से स्वीकृति बताकर शिलान्यास की बात कही।
            मनेछा गांव पहुँचे राम अकबाल यादव के आवास पर सांसद श्याम सिंह यादव ने मीडियाकर्मियों से एक बार फ़िर कहा कि यहाँ के राज्यमंत्री को योजनाओं के शासनादेश की कोई जानकारी नही है उन्हें यह भी पता नही सांसद का क्या विशेषाधिकार है।उन्होंने कहा कि सदर और बदलापुर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कायम हूँ।पूरे जनपद ने उनके कृत्य को देखा है।किस तरह के एक सांसद के अधिकार को हनन किया गया है।एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूछूंगा की क्या ये कृत्य करने के लिए आपके द्वारा कोई आदेश जारी किया गया है।
श्री यादव ने यह भी कहा कि मेरे शिलान्यास में दोनों विधायकों का नाम अंकित है,जिन्हें सिर्फ़ अध्यक्षता करने का अधिकार है।22 मार्च तक एमपी फंड ले लिया गया है,निधि मिलते ही विकास कार्यो में और तेज़ी लाया जाएगा।
भर्मण के दौरान ओमप्रकाश यादव, दिलीप, चंदन यादव, भीम यादव, परमानंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ