डीएम के अस्पताल पहुंचते ही मचा हड़कंप,
खामियां मिलने पर सीएमएस को लगाई फटकार
मरीज के तीमारदारों ने कहा बाहर से दवा लाने के लिये लिखते हैं डॉक्टर पर्चा
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा गुरुवार को जिला चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया।
अस्पताल में व्यापक गंदगी और खामियों का भंडार मिला। कई मरीजों के तीमारदारों ने डीएम को बताया कि डॉक्टर बाहर से दवा लाने के लिए दबाव बनाते हैं। इसके लिए कुछ चिन्हित मेडिकल स्टोरों पर ही भेजा जाता है।
डीएम ने मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए सीएमएस समेत चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाई। यह भी हिदायत दिया कि मरीजों को बाहर से कोई दवा न लिखी जाए।
उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 कार्ड बनाए गए थे, जिस पर निर्देश दिया कि तीव्र गति से आयुष्मान के कार्ड बनाया जाए। तारा उरई गांव के घनश्याम शुक्ला के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि चिकित्सकों के द्वारा दवा बाहर से लिखी जाती है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सीएमएस डॉ0 ए.के. शर्मा को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए।
दंत विभाग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दंत चिकित्सक डॉक्टर मानसी से कहा कि इलाज के लिए सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएसबी लक्ष्मी, डॉ राजीव, डॉक्टर एस.के. यादव सहित अन्य चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ