केराकत ब्लॉक मुख्यालय पर यूनियन बैंक ने लोन मेला का आयोजन कर बाटे एक करोड़ का ऋण
मेगा क्रेडिट आउट रीच अभियान के तहत आधा दर्जन बैंको ने लगाया स्टाल
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)26 अक्टूबर
सूबे की योगी सरकार किसानों और उद्यमियों को खुश करने के लिए सस्ते दर लोन सार्वजनिक कार्यक्रम करके वितरण कर रही है।लीड बैंक यूबीआई सहित आधा दर्जन बैंकों ने मेगा क्रेडिट आउट रीच अभियान के तहत केराकत ब्लॉक मुख्यालय पर लोन मेला का स्टाल लगाया।एग्रीकल्चर सहित अलग अलग सेक्शन में यूनियन बैंक ने 50 लोगों को 1 करोड़ रुपया वितरण किया।
यहाँ ब्लॉक मुख्यालय पर मेगा क्रेडिट आउट रीच अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा,इंडियन बैंक, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण और एचडीएफसी बैंक शाखा ने अपने स्टाल लगाए।
इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए डिप्टी रीज़नल हेड के एमके वर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, व्यापारियों, शिक्षित बेरोजगारों ,युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाएं बैंक के माध्यम से संचालित की जा रही है । इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए मेगा क्रेडिट
आऊटरीच अभियान शुरू करके अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
समाहरोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं का विस्तार से बताते हुए कहा कि यूनियन बैंक केराकत शाखा द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका अधिक से अधिक लाभ लेने की जरूरत है।
बजरंग नगर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने भी बैंक की योजनाओं के बारे में बताया।
इस मौके पर अजय सिन्हा, जियाउद्दीन, अरविंद कुमार, वैश्णवी तिवारी, दशरथ यादव, सुरेश कुमार, दिनेश तिवारी समेत भारी संख्या में बैंक के उपभोक्ता और किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ