ग्राम पोरई खुर्द की सडक़ गहरे गड्ढे मे तब्दील
✍️भानु प्रताप सिंह
खेतासराय । स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पोरई खुर्द की सडक पुरूषार्थी नगर नारा तक गहरे गड्ढों मे तब्दील हो गई है ।ग्राम पोरई खुर्द मे केवटाना बस्ती एवं नारा पर राजभर बस्ती मे गहरे गड्ढे की मरम्मत आज तक नहीं हुआ है जो ग्रामीणों के लिये प्रति दिन का कष्ट है ।
ग्रामीणों की इस दुर्दशा पर शासन प्रशासन की नजर आज तक नहीं पड़ी है । ग्रामीणों ने शासन से समस्या सुधार की गुहार लगायी है । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर कुँवर यशवंत सिंह, युवा पत्रकार कुवँर भानु प्रताप सिंह, शिक्षक गुड्डू सिंह, पूर्व प्रधान यशवंत राजभर(नारा),एडवोकेट संतोष सिंह, एडवोकेट प्रदीप मिस्र, मोथू राम बिन्द,उत्तम बिन्द,पन्नालाल बिन्द,जिया लाल राजभर आदि प्रमुख हैं ।
0 टिप्पणियाँ