Header Ads Widget

शिलान्यास करने आए राज्यमंत्री ने सांसद पर जमकर बरसे

शिलान्यास करने आए राज्यमंत्री ने सांसद पर जमकर बरसे

अब्बोपुर से पोरईकला सम्पर्क मार्ग का किया उद्घाटन
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)12 अक्टूबर
              एक ही परियोजना को सांसद और राज्यमंत्री द्वारा शिलान्यास करने का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है।सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा राज्यमंत्री के ऊपर आरोपों का बौछार लगाने के बाद अब राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी निशाना साधने से नही चूक रहे।उन्होंने यहाँ तक कह दिया उनके द्वारा यह हथकण्डा सिर्फ़ जनपद में चर्चाओं में बने रहने के लिए किया गया है।
             वे अब्बोपुर में आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत द्वारा स्वीकृति सड़क का शिलान्यास करने आए थे। उक्त सड़क की लम्बाई 3 किमी और लागत 199.66 लाख है।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की यह परियोजना मेरे प्रयास से स्वीकृति हो गई तो सांसद 11 माह बाद अपना प्रस्ताव दे देते है।कोरोना काल से लेकर अबतक वे जनता से दूर रहे है।जनता उनका हिसाब लेगी।
कहा कि इस से बड़ा क्या प्रमाण हो सकता है।उनके प्रस्ताव स्वीकृति के बाद अधीक्षण अभियंता ने उन्हें रिसीविंग तक दिया।सांसद के ऊपर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें संसदीय कार्यों की कोई जानकारी नही है,जिला पंचायत का पदेन सदस्य सांसद,विधायक और जिला पंचायत सदस्य की भी भूमिका होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरा योगदान नही होता तो आपने शिलान्यास बोर्ड पर मेरा नाम अंकित क्यों कराया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ गजेन्द्र पांडेय, बलिहारी राजभर,धर्मेन्द्र मिश्रा, राजकेशर,प्रधान पति त्रिलोकी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ