टीवीएस अपाचे 165 सीसी आरपी हुई लांच, आनलाइन बेची जायेगी यह बाइक
शारदा टावर स्थित शोरूम में मीडिया से मुखातिब हुए शोरूम के प्रबंधक व पत्रकार आईबी सिंह
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। नगर के जेसिज चौराहे पर स्थित श्री शारदा टीवीएस शो रूम में सोमवार को टीवीएस अपाचे 165 सीसी आरपी लांच हुई। इस वाहन के पहले ग्राहक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के कर्मचारी बने। यह बाइक पूरे वैदिक विधि विधान लांच किया गया।
इस शो रूम के प्रबंधक व जिले के वरिष्ठ पत्रकार आईबी सिंह व टीवीएस के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार बाजपेयी ने सोमवार को मीडिया को
बताया कि यह बाइक रेसिंग वंश से जन्मी टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी अपने श्रेणी की सबसे पावरफुल मशीन है। जो दस हजार आरपीएम पर 19 से अधिक पीएस पावर पैदा करती है। यह सुविधाओं से लैस है जिसमें रेस-ट्यून स्लिपर क्लच,एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर सभी नए टीवीएस रेसिंग डिकल्स, रेड अलॉय व्हील्स और एक नया सीट पैटर्न शामिल है।
इस बाइक को शो रूम नही बल्की कम्पनी के वेबसाइट पर आनलाइन बेचा जाएगा। आज जो बाइक बिकी है यह भी आनलाइन बुक किया गया था। कार्यक्रम के अंत में शोरूम के प्रबंधक वरिष्ठ पत्रकार आईबी सिंह ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ