Header Ads Widget

ठंड में मवेशियों की सुरक्षा का करें पुख्ता इंतजाम, देवेंद्र पांडेय

ठंड में मवेशियों की सुरक्षा का करें पुख्ता इंतजाम, देवेंद्र पांडेय

गौशाला में निरीक्षण के बाद किया गाय पूजन ,  खिलाया गुड़


जौनपुर।  जिले के बक्शा विकास खंड के सादनपुर गोशाला का निरीक्षण नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को किया। इस दौरान उन्होंने गायों को माला पहनाकर पूजन किया और गुड़ खिलाया। इसके बाद ग्राम प्रधान मनीलाल यादव से गोशाला के बारे में जानकारी लेते हुए मवेशियों के खानपान और ठंड से बचाव के बारे में उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
ग्राम प्रधान ने मार्च 2020 के बकाए का जिक्र किया तो महिला कर्मचारी ने वेतन वृद्धि की मांग की तो बकाया भुगतान देने के अलावा महिला कर्मी को आश्वस्त किया कि जल्द ही मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाएगी। सचिव ने पशुओं को धूप में भी बांधने को कहा। 
कहा कि जल्द ही गोशाला को और बेहतर बनाने की प्रकिया शुरू की जाएगी। मातहत कर्मियों को निर्देशित किया कि गोशाला का भुगतान समय से किया जाए। 
इस दौरान डीपीआरओ के अलावा एसडीएम/बीडीओ डा. प्रदीप कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश सिंह, डा. पवन कुमार, एडीओ पंचायत विजय बहादुर धुरिया सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ