Header Ads Widget

2022 विधान सभा चुनाव में शाहगंज को जिला, बंद चीनी मिल, बाई पास या फोरलेन बनेगा चुनावी मुद्दा

2022 विधान सभा चुनाव में शाहगंज को जिला, बंद चीनी मिल, बाई पास या फोरलेन बनेगा चुनावी मुद्दा

विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने रखा अपना पक्ष

नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज(जौनपुर)।  दशकों से शाहगंज को जिला बनाये जाने, नगर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने हेतू बाईपास या फोरलेन, नगर  के फैज़ाबाद मार्ग स्थित सैकड़ो परिवारों को रोजगार देने वाला बंद पड़ा चीनी मिल,सहित आदि ज्वलंत मुद्दे क्या इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में मुद्दे बनेंगे।
सम्भावना इस लिए अधिक प्रबल हो जाती है क्योंकि ये मुद्दे दशकों से नगर और आसपास के जनता के लिए काफी अहम है।इन्ही जरूरतों को जिधर पूरा होता दिखेगा जनता का रूझान भी उधर ही होता दिखाई दे रहा है।
लगभग सभी मानकों को पूरा करता नगर शाहगंज को जिला बनाये जाने की मांग बहुत समय से होती चली आरही है।नगर में हर दस मिनट में लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति के लिए फोरलेन और बाईपास को लेकर उहापोह की स्थिति बरकरार है।सैकड़ो परिवारों के घर का चूल्हा जलाने वाला कौड़ियों के भाव बिक चुका बंद पड़े चीनी मिल को भी चालू कराने के लिए विभिन्न राजनैतिक लोगों ने प्रयास कर चुके हैं।
चुनाव फिर आगया है वादों और इरादों की लंबी लंबी फेहरिस्त है ।इन वादों को कितना अमली जामा पहनाया जाएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
इस सम्बंद में समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री ने भास्कर संवाददाता को बताया की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शाहगंज को जिला,नगर में 200 शैय्या का सुपर हास्पिलिटी अस्पताल, शाहगंज से गुजरने वाले सभी राजमार्गो को फोरलेन,शाहगंज के चारो तरफ रिंग रोड,बसपा सरकार में बेच दी गयी चीनी मिल को पुनः चालू कराना का कार्य जो कार्य सूची में है ।को प्राथमिकता के आधार पर कराने का काम किया जाएगा।

बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रदेव यादव ने कहा की चीनी मिल कोई मुद्दा नही बनेगा क्योंकि जो नीलाम हो चुकी है उसके बारे में कुछ नही कह सकते।अगर बसपा की सरकार की बनती है तो पार्टी मुखिया से निवेदन करके शाहगंज को जिला और जाम से मुक्ति के लिए  बाईपास बनाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

भाजपा के नेता एवं ब्लाक प्रमुख पति विजय सिंह विद्यार्थी ने कहा की जनता ने मुझे अवसर दिया तो पहला काम शाहगंज को जिला बनाने का कार्य होगा।बाईपास शाहगंज और खेतासराय के कन्फर्म हो चुका है।रही बात बंद पड़ी चीनी की तो इसके सरकार को लिखा पढ़ी करके भेज दिया गया है।शाहगंज की पहचान बन चुकी सुगर मिल चालू कराने का हरसम्भव प्रयास होगा।

वही कांग्रेस के नेता विक्रम सिंह विक्की ने कहा की कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है शाहगंज को जिला बनाये जाने का काम प्रमुखता से किया जाएगा।जिला बनने के बाद तमाम समस्याओं का समाधान होगा।चीनी मिल के बारे में बताते हुए कहा की बनारस के एक वयापारी द्वारा चलाया गया सुगर मिल घाटे के चलते बंद हो गयी थी कांग्रेस की सरकार ने मिल को अदिग्रहीत कर चालू करने का काम किया किसानों को गन्ने का भुगतान किया, कर्मचारियों को वेतन दिया गया मगर जब से कांग्रेस की सरकार गयी तब से सभी पार्टियों की सरकारें बनी मगर चीनी मिल को किसी सरकार ने चलाने का काम नही किया।नगर को जाम के झाम से निजात के लिए बीस वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की थी नगर को बाईपास देने की जो सिर्फ बातों तक ही सिमट कर रह गया।अगर जनता ने मुझे अवसर दिया तो नगर को बाईपास के लिए सड़क से लेकर सदन तक सँघर्ष किया जाएगा।
कांग्रेस की सरकार बनने पर ये तीनो काम प्राथमिकता के आधार पर कराने का पूरा प्रयास होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ