भाजपा के केराकत सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक की एवं उनकी माँ के उपर हुआ प्राणघातक हमला
फरियादीनें की डीएम कप्तान से शिकायत
फिर भी कोतवाली पुलिस कर रही टालमटोल
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत। भाजपा सोशल मीडिया केराकत विधानसभा संयोजक कीर्तिमान के घर पर चढ़ कर मारपीट करने वालों के विरुद्ध दिया शिकायती प्रार्थनापत्र।कीर्तिमान ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह घर पर बृहस्पतिवार की सुबह मंजन कर रहा था कि इतने में फुटबाल कीर्तिमान के मुँह पर आ कर लग गया, तबतक इतने में विपक्षीगण श्याम यादव पुत्र श्री रामचन्दर यादव, ग्राम मुरलीपुर (मडईयाँ) थाना- केराकत, जनपद जौनपुर व प्रदुम्म यादव पुत्र अज्ञात ग्राम-सिहौली थाना-केराकत, जनपद जौनपुर व तीन लोग अज्ञात आ गये कीर्तिमान ने कहा भइया ठीक से खेलो या जाली लगाकर खेलो यातो जाकर बीच मैदान में खेलो मेरी बातें सुनते की उपरोक्त विपक्षीगण में से एक लड़का फुटबाल पर इतना जोर से लात मारा कि फुटबाल मेरे घर में चला गया, इसपर मेरी माँ बाहर आ गई,तो उपरोक्त सभी विपक्षीगण मुझसे बोलें कि ले ठीक से मार दिया।मैं अभी कुछ कहा भी नहीं कि इतने में उपरोक्त सभी विपक्षीगण मुझ को व मेरी माँ को माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जातिसूचक शब्द की भी घिनौनी गाली देने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उपरोक्त सभी विपक्षीगण मुझको व मेरी माँ को ढकेल दिये। मेरी माँ घर में भागी तबतक उपरोक्त सभी विपक्षीगण घर में घुस कर माँ को मारने लगे। मैं जब माँ को बचाने गया तो मुझको भी लात मुक्का से मारा तथा ईंट से भी सिर पर हमला किये, लेकिन ईंट सिर पर नहीं लगी बल्कि प्रार्थी के सीने पर लगी। मुझको व मेरी माँ को काफी चोट लगी है तथा माँ के साथ छेडखानी व अभद्रता भी हुआ। जाते समय उपरोक्त सभी विपक्षीगण पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिये।
और सभी लोग भाग गये। माँ के आँख के नीचे व हाथ पर चोट का निशान है। जिसकी फोटो प्रार्थी के मोबाइल में मौजूद है। उपरोक्त सभी विपक्षीगण जब मारकर भाग रहे थे अगल-बगल के लोग विडियों रिकार्डिंग कर लिए थे जिसमें उपरोक्त सभी विपक्षीगण की फोटो मौजूद है।
इतना ही नहीं इतने के बाद संतराम निषाद पुत्र स्व०शिवधार निषाद मोहल्ला-नालापार, थाना-केराकात, जनपद-जौनपुर व दूधनाथ यादव पुत्र रामलौटन यादव मोहल्ला शेखजादा, थाना-केराकत, जनपद-जौनपुर पुनः मेरे घर में आ गये और आते ही उपरोक्त दोनों लोग जाति सूचक शब्द की घिनौनी गाली देते हुए माँ को कहे कि एक सप्ताह के अन्दर घर छोड़कर यहाँ से भाग जाओ नहीं तो इस बार तो अभी कम मरवाया हूँ इसके बाद जान से मरवा दूंगा। उपरोक्त दोनों लोग कहे कि तु भाजपा का बहुत बड़ा नेता बन गया है. देखता हूँ तुम्हारे भाजपा वाले नेता व पुलिस प्रशासन क्या कर लेता है। इसके पूर्वमें भी संतराम निषाद व दूधनाथ यादव मेरे घर की पिछली दीवाल तोड़वा चुके हैं तथा पीछे का दरवाजा भी ईंट से तोड़वा चुके हैं। जो वर्तमान समय में मौजूद है।मेरी माँ की उस समय दीवाल गिरने से जान बच गई थी, उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी, इस कारण से उपरोक्त दोनों लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। कीर्तिमान ने कहा कि आपलोग प्रशासन के ऊपर हैं क्या तो दूधनाथ यादव ने कहा कि प्रशासन को हम लोग कुछ नहीं समझते हैं। प्रशासन के लोग हमारे यहाँ दरबार लगाते हैं। उपरोक्त सभी विपक्षीगण जब मारकर भाग रहे थे तब की वीडियो रिकार्डिंग मौजूद है। जिसमें उपरोक्त सभी विपक्षीगण की फोटो मौजूद है। अगल-बगल के काफी लोग जब दौड़े तब उपरोक्त सभी विपक्षीगण भागे। पीड़ित अपनी माँ को लेकर जब थाने गया तो उसे केवल कोरा आस्वासन देकर लौटा दिया गया।जब थाने पर सुनवाई नही हुई तो पीड़ित जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधिक्षक शहर व क्षेत्राधिकारी केराकत महोदय के पास अपनी फरियाद जरिये रजिस्टर्ड पत्र व पोर्टल के जरिये प्रार्थना पत्र दिया। उसमें भी कोतवाली पुलिस अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रही।
0 टिप्पणियाँ