कांग्रेस पार्टी के वादे जुमले नही होते : लालता चौधरी
लालता चौधरी नें घर-घर जा कर किया जनसंपर्क
✍️रिपोर्टर- मोहम्मद असलम खान
केराकत। कांग्रेस पार्टी के द्वारा किये गये सभी वादे पूरे होते है मैं मौजूदा सरकार की तरह जुमला नही देते उक्त बातें केराकत मण्डल अध्यक्ष व भावी 372 विधानसभा केराकत प्रत्याशी लालत चौधरी नें जनता से जनसम्पर्क के दौरान कही ! केराकत विधानसभा प्रत्याशी लालता चौधरी नें कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर सभी बेरोजगारों, नौजवानों, माताओं बहनों,किसान भाइयों को हमारी पार्टी द्वारा दिये गये लिखित घोषणा पत्र के अनुसार सभी वादा पूरा किया जायेगा ! मौजूदा सरकार में किसानों का जहांँ बुरा हाल है वहीं भ्रष्टाचार चरम पर है सरकार बस अखबारों में विकास कर रही है जमीन पर कुछ नही ! लालता चौधरी नें महिलाओं से पूछा कि सरसो का तेल कितने रुपए।
गैस सरकार ने फ्री दी है पर 1000 का सिलेंडर कौन भरवाएगा इस लिए आप सभी केराकत विधानसभा के लोग एक होकर सात मार्च को होनें वाले मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और कांग्रेस पार्टी की सीट निकालें। सुरेंद्र प्रताप यादव के नेेतृत्व में कई गावों में जन सम्पर्क किया गया।
इस मौके पर डाक्टर अमरबली भाष्कर, मोहम्मद इकबाल शेख, किशोर मिस्त्री, धर्मराज चक्रवर्ती, जय प्रकाश यादव, मनी यादव, राम चन्दर, बच्चन लाल,लालता प्रशाद निषाद, पप्पू भाई, उपस्थित रहे !
0 टिप्पणियाँ