बीसी सखी नियुक्त होने ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत: सूरज सिंह
क्षेत्र के आमगांव में खुला बीसी कार्यालय
✍️आनंद कुमार सिंह/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। उत्तर - प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी (बीसी सखी योजना) योजना रखा गया है। इस योजना के द्वारा महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार का एक बड़ा अवसर प्रदान कर रही है। विकास खण्ड मार्टीनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में रविवार को एक बीसी सखी कार्यालय का शुभारंभ समाजसेवी ने फीता काटकर किया।
जानकारी के अनुसार समाजसेवी सूरज सिंह ने ग्राम पंचायत आमगांव में बीसी कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी। बीसी सखी नियुक्त होने से अब गांवों के लोगों की बैंकिंग की सुविधा मिल सकेगी। बीसी सखी को पार्दर्शितापूर्व एवं भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से अपने कार्यों का निर्वहन करने की भी सीख दी।
मनरेगा मजदूर की मजदूरी, पीएम किसान सम्मान निधि, दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को गांव में ही बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बब्लू यादव, डा. रामचन्द्र मौर्य, श्रवण मौर्य, आकाश सिंह, परमात्मा मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नियुक्त बीसी सखी बिनीता मौर्या ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ