पीयू कार्य परिषद के पूर्व सदस्य डा अपरबल राम का हुआ निधन शोक
कुलपति समेत शिक्षको ने जताया शोक
✍️देवेन्द्र सिंह यादव
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य एवं समता पीजी कॉलेज सादात गाज़ीपुर के पूर्व प्राचार्य डा अपरबल राम का आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन पर शोक की लहर दौड़ गई ।कुलपति समेत शिक्षा जगत से जुड़े विद्वत जनों ने शोक जताया।
कार्य परिषद के सदस्य एवं हिन्दी के साहित्यकार पूर्व प्राचार्य डॉ अपरबल राम के निधन की खबर सुनते ही कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मोर्य ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा जगत के लिए बहुत कुछ किया और वह बेहद नेक दिल इंसान थे, हमेशा सहयोग की भावना रखते थे। हिंदी के प्रचार प्रसार में उन्होंने अपनी अद्वितीय भूमिका निभाई ,उनकी कमी निश्चय ही सबके लिए हमेशा खलेगी।
महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुङकुङा गाजीपुर की कॉलेज की स्थापना हुई थी , और हिंदी प्रवक्ता के रूप में इनकी नियुक्ति हुई उसके बाद समता पीजी कॉलेज सादात गाज़ीपुर में प्राचार्य बने और इसके उपरांत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य लंबे समय रहे, डॉ अपरलराम अपने जीवन काल में शिक्षा को ही बढ़ाने का काम किया और वह लोगों को शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रेरित किया। उनके निधन की खबर लगते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई,जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संरक्षक डॉ दीनानाथ सिंह, महामंत्री डॉ जगदीश सिंह दीक्षित, प्राचार्य वीरेंद्र विक्रम सिंह यादव, डॉ उदय भान यादव, डॉ राकेश कुमार यादव,डॉ राज बहादुर यादव, सपा के नेता विवेक रंजन यादव , के के यादव ने शिक्षा जगत का अपूर्ण क्षति बताया और कहा कि उनकी कार्यशैली और जीवन हमेशा सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने केवल पढ़ाया नहीं बल्कि बहुत कुछ सिखाया था।
0 टिप्पणियाँ