जौनपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत
पति के साथ जा रही थी इलाज कराने, ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर मे रौंद दिया
✍️संवाददाता - मोहम्मद अरशद
जौनपुर। सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला बाइक पर पति के साथ इलाज कराने के लिए जा रही थी और फिसलकर नीचे गिरी और ट्रक के नीचे जा पहुंची। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
जौनपुर के विशेषरपुर मोहल्ले के निवासी गुड्डू रविवार की सुबह अपनी पत्नी आरती को इलाज के लिए ककोरगहना ले जा रहे थे। बाइक सवार दंपति अपनी लेन में बाइक चलाते हुए जा रहे थे। तभी अचानक पत्नी आरती अनियंतत्रित होकर बाइक से नीचे सड़क पर गिर गई। पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के नीचे चली गई। आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। गंभीर रूप से घायल आरती देवी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। उपचार के दौरान ही आरती देवी ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृत आरती देवी चार बच्चों की मां है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार अखिलेश मिश्र ने बताया की महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा यदि ट्रक चालक के खिलाफ लिखित तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ