Header Ads Widget

डीएम एसपी ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

डीएम एसपी ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण 

 तीसरी लहर को देखते हुए सौ बेड तैयार करने का निर्देश 

✍️देवेन्द्र सिंह यादव 
 जौनपुर ।सिद्दीकपुर के उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा  व  पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने निरीक्षण किया और कोरोना वायरस की तीसरी  लहर को देखते हुए उन्हें सौ  बेड वार्ड तैयार करने के लिए निर्देश दिया।

 मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रधानाचार्य शिवकुमार से उन्होंने तैयारी व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। हालांकि वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए ।निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा मेडिकल कॉलेज में 100 बेड कम से कम तैयार किए जाएं ।इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई बैड सुनिश्चित कराई जाए और कोविड- मरीजों  को भर्ती करने के लिए उनके सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाए।  किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने तैयारी को लेकर सख्त निर्देश दिया ।

 उसके बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का जायजा लिया वहां  मौजूद जेई राजेश कुमार से पूछताछ की और इस दौरान निर्माण एजेंसी के कई जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई।कार्यो की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ