कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष भावी विधानसभा प्रत्याशी, लालता चौधरी नें किया जनसंपर्क
जनता का मिला आशिर्वाद तो होगा चहुमुखी विकास-लालता चौधरी
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत विधानसभा क्षेत्र 372 से कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी एवं केराकत मण्डल अध्यक्ष लालता चौधरी द्वारा लगातार जनसंर्पक का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के बरडीहा आदि गांँव में जनसंपर्क कर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। जनपम्पर्क के दौरान लालता चौधरी नें कहा कि मैं इस विधानसभा क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास की सोच लेकर चुनाव लड़नें के लिए प्रयासरत हूंँ।
यदि पार्टी नें मुझे टिकट दिया और आप लोगों का समर्थन से सफलता मिली तो इस विधानसभा में चौतरफा विकास दिखाई देगा। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंँचानें का कार्य करुंगा।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ