पीड़ित परिवार न्याय के लिए पहुंचा एसपी ऑफिस
एसपी ने न्याय का दिया आश्वासन
जौनपुर| जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के भिवरहाँ खुर्द गांव में रमेश वर्मा (औघड़ बाबा)पुत्र जयराम वर्मा की मोटरसाइकिल गाड़ी की तेज़ रफ़्तार की वजह से तीन साल का बच्चा घायल हो गया था जिस पर पीड़ित परिवार के द्वारा खुटहन थाने में तहरीर दी गई थी जिसमे पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने जनपद जौनपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार गाँव के ही गरीब मनोज कुमार गौतम पुत्र लालमन गौतम थाने में तहरीर देकर थाना प्रभारी खुटहन अश्वनी कुमार दुबे से न्याय की गुहार लगाते हुए बाबा पर आरोप लगाया है कि 28 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे गांव में मेरे घर के सामने से बाबा मोटरसाइकिल से तेज़ रफ़्तार से जा रहे थे तभी बाहर मेरा 3 साल का भतीजा खेल रहा था, मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया और घायल हो गया।जब गाड़ी धीरे चलाने की बात कही तो दबंग बाबा का भाई राकेश वर्मा व दो अन्य दो साथियों को लेकर घर आ धमके और जातिसूचक शब्दों से नवाज़ते हुए गालीगलौज देने लगें मना किया तो लात घूसों व डण्डे से पिटाई कर दी। बताते चलें कि दबंगों का मन इतने पर भी नही भरा तो घर मे रखा मेज़ कुर्शी चारपाई तोड़ डाला।आज सुबह पीड़ित परिवार ने बताया कि बाबा की तरफ़ से पैरवी करने व सुलह समझौते के नाम पर भदोही से आया बाबा का अंधभक्त गंगाधर पत्रकार बाबा का प्रभाव बताने लगा और कुछ पैसे में मामला रफादफा की बात कहने लगा।बताते चले कि इसके पहले भी बाबा के द्वारा एक जमीन के कब्जा किया जा रहा था तो इस मामले में भी भदोहीं पत्रकार आया था।
ज्ञात हो कि औघड़ बाबा इससे पहले भी ज़मीनी विवाद व मारपीट जैसे विवादों में रहें है साथ ही महिला के साथ बलात्कार के आरोप पर पुलिस ने जेल भी भेजा है।
0 टिप्पणियाँ