खेतासराय में कांस्टेबल ने जहर खाकर जान देने की किया कोशिश
बीएचयू में चल रहा है उपचार, हालत खतरे से बाहर
बोले एसपी सिटी, मामले की जांचकर की जाएगी क़ानूनी कारवाही
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)03 फ़रवरी
पुलिस लाइन से अटैच सिपाही ने गुरुवार को खेतासराय में कीटनाशक पदार्थ ख़ाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। कांस्टेबल ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया रहस्य बना हुआ है।आननफानन में साथी पुलिस कर्मियों ने निजीय अस्पताल पहुँचाया।हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल पहुँचाया, बाद में उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया जहाँ हालत ख़तरे बाहर बताई जा रही है।एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने कहा कि सिपाही की डिस्चार्ज के बाद पूछताछ की जाएगी।
मूल रूप से खेतासराय में तैनात रहा कांस्टेबल उमेश यादव 28 वर्ष पुत्र रामबहाल यादव निवासी मायाबाजार थाना महराजगंज, फैजाबाद ने गुरुवार की रात्रि साढ़े दस बजे कीटनाशक पदार्थ खा लिया।दो सप्ताह पूर्व से वह पुलिस लाइन से अटैच है।थाने के मुख्य द्वार के पास किराया पर रह रहा था। सूत्रों की मानी जाए तो गैर हाज़िर के चलते यहाँ से पुलिस लाइन भेज दिया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।खेतासराय पुलिस ने तुरंत एक निजीय अस्पताल पहुँचाया।बाद में जिला अस्पताल के बाद बीएचयू भेज दिया गया। ख़बर पाकर परिजन भी मौके पर आ गए।
एसओ श्रीप्रकाश ने बताया कि कांस्टेबल पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहा है, यही पर निजीय रूम लेकर रहता था।ज़हर क्यों खाया जाँच के बाद ही स्पष्ट होगी। अन्य कोई कारण बताने से इनकार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने कहा कि सिपाही अब खतरे से बाहर है,मामले की जाँचकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।मामला कुछ भी हो पुलिस की इस कांस्टेबल की आत्मघाती कदम से पुलिस महकमा में हड़कम्प मचा रहा।ख़बर लिखे जाने तक कारण स्पष्ट नही हो सका।

0 टिप्पणियाँ