Header Ads Widget

एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन शुरू , पहले दिन किसी ने नहीं भरा परचा

एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन शुरू , पहले दिन किसी ने नहीं भरा परचा

सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर की पुलिस ने कराई बैरिकेडिंग

✍️संवाददाता-मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के नामांकन की कार्यवाही के लिए बनाए गए कक्षों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नामांकन स्थलों पर बैरीकेडिंग, सी.सी.टी.वी. कैमरे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग करा दिया है।
 जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नामांकन के समय कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ