तंबाकू का सेवन जीवन के लिए सबसे खराब, डॉ असगर
कैंसर दिवस पर नि:शुल्क कैंसर रोगी परामर्श व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
✍️संवाददाता-मोहम्मद अरशद
जौनपुर। विश्व कैंसर दिवस के दिवस पर आई. ई. ऐ. कैंसर रिसर्च सोसाइटी ने शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें आई. ई. ऐ. कैंसर रिसर्च सोसाइटी के संस्थापक डॉ असग़र अब्बास ने लोगों को कैंसर से बचाओ के लिए जागरूक कर कैंसर परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया।
डॉ असग़र अब्बास ने कहा कि जौनपुर शहर में तम्बाकू बहुत ही अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है ,जिसके कारण बहुत से लोगों को मुँह के कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ता है।
डॉ. अब्बास ने अपने व्याख्यान में बताया कि जौनपुर की जनता में एक प्रकार का तम्बाकू आम तौर इस्तेमाल किया जाता है, जिसे दोहरा नाम से जाना जाता हैं। यह एक प्रकार का तम्बाकू जो सबसे ज़्यादा खतरनाक है।
डॉ अब्बास ने यह भी बताया की उनकी एक रिसर्च दोहरा जैसे खतरनाक तम्बाकू पर भी चल रही है, जो बहुत जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।
डॉ. अब्बास ने बताया की उनकी संस्था में काउन्सलिंग और कंसल्टेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है तथा कोई भी पेशेंट बिना हिचकिचाहट के संस्था से संपर्क कर सकता है। डॉ अब्बास ने लोगों को तम्बाकू से बचने के लिए लोगों की काउन्सलिंग की। बताया की तम्बाकू से दुरी बनाये रखें और खुशहाल जीवन जिये। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राधा कृष्णा रेड्डी, ज़फरुल हसन, फरहान खान, साबिर खान मो आसिफ़, मो. सलीम अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ