Header Ads Widget

सीबीएसई 12 वीं में 93.2 प्रतिशत अंक पाकर महरीन फातमा बनी स्कूल टॉपर

परिणाम जारी होने पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा 


जौनपुर।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। जौनपुर के उसरहटा स्थित कुबा इंटरनेशनल की कक्षा 12वीं की छात्रा महरीन फातमा ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया।वही मोहम्मद फैसल 79.2 पाकर द्वितीय और मोहम्मद उमर 77.2 तृतीय स्थान पर रहे, शगूफा बानो 77,जोया खान और मोहतसीम 76.4,आएशा अरशद 75.4,मरियम शम्स 73.6, होजैफा खान 72.8 ,खदीजा फातमा 69.4, अमतुल्ला सोदा 69.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

वहीं दसवीं की परीक्षा में मुनाज़ाह एहसन ने 90.2, शगूफा ज़फर 89.4, महाविष हुदा 88.4,मैसम सिद्दीकी 87.4,मोहम्मद अल्कामा 84.2,अतरुबा नयाब 80.6,उरूज फातमा 77.6,सुलमा 77.2, मोहम्मद अदनान 75 ,युम्मा आज़म 74.4,अरिबा खातून 73.4,मोहम्मद फैसल 72.2,यासिर खान 71.4, फरहीन खान 70.2, और मैमुना 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
परिणाम जारी होने पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा।  शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ