Header Ads Widget

बिना मान्यता वाले तीन स्कूलों को कराया गया बंद

बिना मान्यता वाले तीन स्कूलों को कराया गया बंद

दूसरे विद्यालयों से अटैचमेंट करा कर हो रहा था खेल

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देश पर बिना मान्यता के संचालित होने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है । निर्देश के अनुपालन में शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल और नोडल संकुल भादी अशोक कुमार मौर्य ने बुधवार को अभियान चलाया।
 इस दौरान शाहगंज नगर में संचालित होने वाले आधा दर्जन विद्यालयों की मान्यता देखी गई। जिसमें लिटिल फ्लावर एलिमेंट्री स्कूल नई आबादी शाहगंज, तेजस चिल्ड्रन अकादमी खुटहन रोड, सेंटपब्लिक स्कूल जोहनेस
 कौड़िया शाहगंज बिना मान्यता के संचालित होते पाया गया।
विद्यालय में मानक के अनुरूप बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी नहीं मिली। जिसके बाद  तीनों विद्यालयों को बंद करा दिया गया। यहां नामांकित बच्चों का दाखिला नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में कराया जाएगा।
विद्यालय संचालक को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा विद्यालय चलते मिला तो नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराई जाएगी।
 बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल की इस कार्यवाही से बिना मान्यता के संचालित होने वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा है।
इस संबंध में शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने बताया कि इन तीनों विद्यालयों को दूसरे विद्यालय से अटैच किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ